फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई मुठभेड़ में BSF के जांबाज जवानों ने एक साथ 29 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर में मारे गये नक्सलियों में कुख्यात शंकर राव भी शामिल है. वह 25 लाख का इनामी था. हालांकि अबतक मारे गये सभी नक्सलियों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं जुटा पाई है. कांकेर के जंगलों में सर्च अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ के कांकेर के एसपी कल्याण एलीसेला ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ नक्सल बेल्ट में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Xlri : लांग टर्म गोल को हासिल करने के लिए शॉर्ट टर्म में अच्छी स्ट्रैटेजी बनाना है आवश्यक : अनुराधा राजदान
घंटों हुई मुठभेड़ में मारे गये 29 हार्डकोर उग्रवादी
इसी दरम्यान कांकेर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. नक्सलियों की तरफ से AK47 जैसे हाईटेक हथियारों से फायरिंग की जा रही थी. घंटों हुई मुठभेड़ में करीब 29 हार्डकोर उग्रवादी मारे गये. इनके पास से चार AK47 सहित कई हथियार मिले हैं. BSF और DRG के जवानों की सराहनीय भुमिका रही. कांकेर में 26 अप्रैल को चुनाव होना है. नक्सलियों की जंगल में आने की सूचना पर पुलिस जंगल में घुसी थी. रिजल्ट सामने है. SP के अनुसार मारे गये नक्सलियों की पहचान कर उनकी जीवन कुंडली खंगाली जा रही है. इस एनकाउंटर में BSF के इंस्पेक्टर और DRG के दो जवान जख्मी हो गये हैं. उन्हें एयरलिफ्ट करने के वास्ते चौपर भेजा गया है.