फतेह लाइव रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ से एक और सनसनीखेज खबर आ रही है जहां फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या की खबर है बता दें कि पिछले वर्ष से तक अब तक कुल 7 भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हत्या छत्तीसगढ़ में हो चुकी है. खबरों के छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तिरुपति कटला नामक भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या की खबर है.
बताया जाता है कि वह तयोनार गांव से एक शादी समारोह से लौट रहे थे इसी दौरान उन पर कथित रूप से नक्सलियों के द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
पिछले एक वर्ष में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा किसी भाजपा नेता की यह सातवीं हत्या है. पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की जिले के झाराघाटी थाना क्षेत्र के एक बाजार में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दुबे तब चुनाव प्रचार कर रहे थे.
फिर से उच्च स्तरीय जांच की मांग
पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में संदिग्ध माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.जून में बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की हत्या कर दी थी.पिछले साल ही फरवरी में बस्तर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की घटनाओं में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी. पिछली कांग्रेस सरकार में विपक्ष में रही भाजपा ने इन हत्याओं को “लक्षित” हत्याएं करार दिया था और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
इधर छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैन्डल पर लिखा, “बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई.मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। “ॐ शांति”
https://x.com/KedarKashyapBJP/status/1763620033832657078?t=i8XnTQ2BCB8b0ZYZNRzpwg&s=08