फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में अब छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन टीके लगेंगे, ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला सभी तरह के टीकाकरण में अव्वल हो. सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह आदेश दिया, लेकिन टीकाकरण एक अतिरिक्त दिन लोकसभा चुनाव के बाद निर्धारित होगा. मातृ-शिशु सुरक्षा योजना के तहत टीकाकरण का एक दिन बढ़ने से महिलाओं को सहूलियत होगी. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र की भीड़ से छुटकारा मिलेगा. मालूम हो कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में अभी सप्ताह में दो दिन (गुरुवार व शनिवार) को टीकाकरण अभियान चलता है, जबकि खासमहल सदर अस्पताल और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में गर्भवती और बच्चों को रोज टीका लगता है. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को आदेश दिया कि टीकाकरण का दिन बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस के मानगो प्रखंड अध्यक्ष पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस
विभिन्न तरह के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम तीसरे नंबर पर है
इससे एएनएम नियुक्त करने के साथ सहिया और आंगनबाड़ी सेविका की मदद से ग्रामीण इलाके में जागरूकता अभियान शुरू कर दें. इससे जून के दूसरे सप्ताह से टीकाकरण में प्रतिशत बढ़ाने का अभियान एक साथ शुरू हो सके. बताया जाता है कि विभिन्न तरह के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरे व तीसरे नंबर पर है लेकिन टीकाकरण के क्षेत्र में जिला को नंबर वन बनाने का लक्ष्य प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन ने दिया है.