फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे की ओर से आदित्यपुर स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर मरम्मत कार्य कराए जाने को लेकर इस रेलखंड की चार ट्रेनों को 29 जून को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को बदले मार्ग से और कुछ को शार्ट-टर्मिनेट कर चलाने का आदेश दिया गया है.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
1. टाटा-हटिया
2. टाटा-बरकाकाना
3. टाटा-गुवा
4. झाड़ग्राम-पुरुलिया
इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट-टर्मिनेट
शार्ट-टर्मिनेट होकर चलने वाली ट्रेनों में धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन को आद्रा स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. इसी तरह से आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेन को पुरुलिया स्टेशन से ही वापस किया जाएगा.