फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 11 मई शनिवार को एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसका विषय है “क्वालिटी एश्योरेंस एंड स्टैंडर्ड इन नर्सिंग प्रैक्टिस” इस कांफ्रेंस में “की नोट स्पीकर” के रूप में प्रोफेसर देवस्मिता त्रिपाठी, एनपीएम स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग क्योंझर, उड़ीसा से आमंत्रित हैं. प्रोफेसर संतोषिनी जेना (सद्गुरु कॉलेज ऑफ नर्सिंग उड़ीसा) भी अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहेगी. कोल्हान विश्वविद्यालय से को-ऑर्डिनेटर ऑफ वोकेशनल सेल डॉक्टर संजीव आनंद, असिस्टेंट प्रोफेसर और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर दारा सिंह गुप्ता और सदर अस्पताल की प्रिंसिपल बिजली मैथ्यू, प्रोफेसर रजत कुमार पांडे भी अतिथि वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : 13 मई हेमंत सोरेन के लिए है खास दिन, एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई तो दूसरे में आएगा फैसला
“एनईपी 2020 : रिवाइवल ऑफ एजुकेशन” का होगा विमोचन
इस कांफ्रेंस में रंभा शैक्षणिक संस्थान के फैकल्टी के द्वारा लिखे गए रचनाओं का संकलन पुस्तक “एनईपी 2020: रिवाइवल ऑफ एजुकेशन” का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा. कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग सिलेबस के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कार्य करने के पर्याप्त अवसर देता है. चेयरमैन रामबचन ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के शैक्षणिक सेमिनार और कांफ्रेंस के आयोजन से सभी की जानकारी अपडेटे होती है जो आगे बढ़ने में सहायक होती है.