फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पटना साहिब पंथ सेवक जत्था के अध्यक्ष चरणजीत सिंह और महासचिव इकबाल सिंह उर्फ लक्की बग्गा ने पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्रबंधक कमेटी के कस्टोडियन को पत्र भेज कर हस्तक्षेप की मांग उठायी है. इन लोगों ने बताया है कि प्रबंधक कमेटी के चार सदस्य हरपाल सिंह जाैहल, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,डॉ गुरमीत सिंह और राजा सिंह और कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह की ओर से भेजे गये बैठक बुलाने के पत्र में भेजे तय किये गये एजेंडा को असंवैधानिक बताया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : इन कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए की उम्मीदवारी, 23 अगस्त तक जमा होंगे आवेदन
इन लोगों का कहना है कि तख्त साहिब की संविधान व उप नियम की धारा 25 के तहत प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलाने के लिए जो एजेंडा तय किया है. वो संवैधानिक नहीं है. एजेंडा में पिछले बैठक की संपुष्टि,महासचिव के द्वारा कमेटी के निर्देश और नियमों को खिलाफ कार्य करने के अनुशासनहीनता की स्थिति में महासचिव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखने और अध्यक्ष की अनुमति से फुटकल बिंदुओं पर चर्चा शामिल है. यह असंवैधानिक है.