फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिले के आरआरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वतीपुर गांव से मंगलवार सुबह स्थानीय 20 वर्षीय युवक का शव गांव के तालाब के पास से बरामद किया गया है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय कंपनी में काम करता वीर मृतक की पहचान वीर सिंह हांसदा के रूप में की गई है. वह स्थानीय कंपनी में मजदूरी का काम करता था. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर से लापता था. काफी खोज करने के बाद भी पता नहीं चल सका. इस बीच मंगलवार की सुबह गांव के तालाब के पास से उसका शव बरामद हुआ है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बजट में युवाओं के लिए बड़ी सौगात : अंकित आनंद
शरीर पर हैं चोट के निशान
मृतक वीर सिंह हांसदा के छोटे भाई विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि भाई के मृत शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान हैं. आंख को भी कुचल दिया गया है. शव देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या की गई है. इधर घटना की जानकारी होने पर स्थानीय आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू की है.