फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज छात्रावास में हमारे “हो” भाषा के महान साहित्यकार एवं वांरग क्षिति लिपि के खोजकर्ता ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर 38वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह के मकदमपुर में युवती का यौन शोषण, थाना पहुंचा मामला
श्रदा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करने में सुरजा पुरती, मंगल सिंह सिंकु, श्याम प्रकाश हेमब्रोम, कृष्णा चन्द्र पुरती, सलमान गोप, राम गोडसोरा, सुधीर गोप, मार्शल अल्डा, सन्नी तिउ, मांगीलाल बनरा, रोहित सिंकु, विश्वजीत लागुरी उपस्थित थे।