फतेह लाइव रिपोर्टर
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के कई बार समन दिए जाने के बावजूद ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए तरह-तरह के दावे करते रहे कभी समन को गैर कानूनी गिरफ्तारी की साजिश और कई तरह के दांव अपनाएं और जब उन्होंने इडी के पांचवें समन पर भी नहीं पेश हुए तो इंडी ने उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत की थी उसके बाद कोर्ट ने इस मामले में एक्शन लेते हुए अरविंद केजरीवाल को हाजिर होने को कहा था और अरविंद केजरीवाल हाजिर हुए जिन्हें₹14000 के जमानत पर रिहा किया गया है. इधर खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से एक बार उन्हें नौवां समन भेजा है और उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. कोर्ट ने इडी के समन पर स्टे लगाने के अरविंद केजरीवाल के याचिके को खारिज कर दिया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें अब गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक इडी ने दावा किया है कि शराब घोटाले में कमीशन बढ़ाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अध्यक्षता में अपने आवास पर बैठक बुलाई थी जिसमें कमीशन बढ़ा दिया. प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा और कई गवाहों के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है.
बहरहाल स्थिति में शराब घोटाले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के सी आर की बेटी के कविता के जेल जाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुरजोर संभावना जताई जा रही है.