- बम्बूरम एग्रो और एसीआईसी-आईएसएम फाउंडेशन मिलकर करेंगे ग्रामीण आजीविका व स्वरोजगार को सशक्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद स्थित भारतीय खान विद्यालय (आईआईटी आईएसएम) के अंतर्गत अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र (ACIC-ISMF) और बम्बूरम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी स्थापित की गई है. यह साझेदारी नीति आयोग भारत सरकार के अटल नवाचार मिशन के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य झारखंड में बांस मूल्य श्रृंखला को विकसित कर ग्रामीण आजीविका, स्वरोजगार, पर्यावरण संरक्षण और बांस आधारित नवाचारों को बढ़ावा देना है. इस परियोजना के तहत बांस के गुणवत्ता युक्त पौधे, चारकोल, बायोचार, मशीनरी विकास, प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्राकृतिक बांस उपचार और वृक्षारोपण जैसे कई पहलुओं पर काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मउभण्डार मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
गांवों में FPO के माध्यम से बांस संसाधनों के नवाचार को मिलेगी रफ्तार
इस पहल का संचालन झारखंड राज्य के आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, और विभिन्न CSR योजनाओं के सहयोग से किया जाएगा. परियोजना से स्वयं सहायता समूहों, कृषकों और स्थानीय उद्यमियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में बम्बूरम एग्रो के परियोजना सलाहकार हरेंद्र सिंह, झारखंड प्रमुख रंजीत पाल, परियोजना प्रबंधक शिव पवार, फील्ड समन्वयक प्रीतम मंडल और अन्य अधिकारी शामिल हुए. वहीं ACIC-ISMF की मुख्य कार्यपालक अधिकारी आकांक्षा सिन्हा और परियोजना प्रबंधक केमिला चौधरी ने भी सक्रिय भागीदारी की.