फतेह लाइव रिपोर्टर


धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र तेतुलतल्ला निवासी रेलकर्मी पवन कुमार राउत दो दिन से लापता थे. उनके परिजनों ने बैंक मोड़ थाना में उनके लापता होने के संदर्भ में शिकायत की थी.
बताया जाता है कि शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार देर रात सीनियर डीओएम अंजय तिवारी के सरकारी बंगले तक पहुंची.जहां से पवन कुमार का शव बरामद किए जाने की खबर है.बैंक मोड़ पुलिस ने देर रात शव को एसएनएमएमसीएच के मार्चरी में रख दिया.पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है आखिर वहां तक शव कैसे आया.