फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अप्रैल को मनोहरटांड़ मासस कार्यालय में जालियांवाला बाग के अमर शहीदों के बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय सचिव कॉमरेड चंद्रदेव महतो ने कहा कि जालियांवाला बाग की घटना में जनरल डायर की भूमिका में अभी केंद्र की मोदी सरकार निभा रही है. केंद्र की मोदी सरकार जन विरोधी, मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी नए कानून थोप कर लोगों को मारने व मरने के लिए मजबूर कर रही है. केंद्र की सरकार पूरी तरह से कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है और देश के स्वतंत्र एजेंसियों का इस्तेमाल कर के पूरी तरह से विपक्ष विहीन राजनीति करने और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है और पूरे देश में एक अघोषित आपातकाल लगा रही है.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh : गांजा व ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने की जरूरत
देश को आजादी दिलाने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों के राष्ट्रवाद के भावनाओं का मजाक बनाते हुए देश को एक नई आर्थिक गुलामी की ओर सरकार ले जा रही है. जिसका मासस विरोध करती है और जालियांवाला बाग के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के लिए ऐसे कानून थोपने वाले और जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है. देश में चल रहे लोकसभा चुनावों में शिकस्त देने की जरूरत है तभी जा कर हम अमर शहीदों का भारत निर्माण कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना रोड में बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, लोगों ने पुलिस को सौंपा
सभा में मुख्य रूप से ये लोग हुए शामिल
सभा को मुख्य रूप से मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सुरेश प्रसाद, छोटन चटर्जी, मुखिया राजा राम रजक, पंसस रोहित महतो, मंगल महतो, सुरजीत चंद्र, कृष्ण दान, विरांची महतो, सहदेव सिंह, दशरथ सिंह, अमर सिंह, पुराण सिंह, नगर अध्यक्ष जितू सिंह, अनिल सिंह, राकेश शर्मा, राजू बाउरी, गौर राय, प्रदीप पाल, अनिल महतो, राकेश महतो, दीपक महतो, बबलू महतो, मनोज रवानी, बिरेन सिंह, छोटेलाल महतो,गंगाधर कर्मकार, दिनू रवानी,अजीत मंडल, राहुल सिंह, काली मंडल, सिद्धार्थ मंडल, प्रकाश मंडल, विशाल राणा, राजेश बाउरी, अभिषेक सिंह, टिंकू यादव, अमित सिंह, अरुण सिंह, उत्तम महतो, दिलीप दत्ता, फूलचंद मरांडी आदि उपस्थित थे.