फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा सिटीजन मेडिकल सेंटर अस्पताल में शुक्रवार को धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो का संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल द्वारा साफा, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने सांसद से मांग की है कि दवा व्यापार में सबसे बड़ी समस्या दवा दुकानदारों को ऑनलाइन फार्मेसी की बिक्री से हो रही है। उससे हम व्यापारियों को निजात दिलाया जाए।
यह भी पढ़े : जुगसलाई : पत्नी और सास पर मां की हत्या का आरोप, पति के बयान पर मामला दर्ज
जिस पर सांसद ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द मैं आपलोगो को इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से मिलाने का काम करूंगा।संगठन ने सांसद को धनबाद में एयरपोर्ट, फ्लाईओवर लाने की पहल करने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा सिटीजन मेडिकल सेंटर को एंबुलेंस दिया गया।
जिसका सांसद और झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मण्डल ,सिटीजन मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस अवसर पर डॉक्टर शशांक शेखर, डॉक्टर पवन कुमार, ईशा रानी मिश्रा, वैशाली पटेल, ओमकार सिंह, रिंकू पाल, बिरजू महतो, संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवेन तिवारी, राजीव गोयल, सुनील पोद्दार, सुकांतो, आदित्य अग्रवाल, अनिल तुलस्यान, चंद्रशेखर गुप्ता, सतीश सिंह, अजय सिंह, अमित गुप्ता, अजय तुलस्यान आदि उपस्थित थे।