फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के संयुक्त सचिव व माकपा सिंदरी शाखा के सदस्य बबलू बाउरी का निधन बीते दिन बृहस्तिवार को “मां हॉस्पिटल” बलियापुर में दिल का दौरा पड़ने से हो गया।
ठेका मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि बबलू बाउरी दिन 10 बजे अपने गांव सीमाटांड बस्ती के तालाब में नहाने गए थे. वहीं पर उनको दिल का दौरा पड़ा, परिजनों ने “मां हॉस्पिटल” में भर्ती किया और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे दो पुत्री और दो पुत्र को छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि बबलू बाउरी के निधन से पार्टी और ठेका मजदूर यूनियन को काफी क्षति हुई है. बबलू बाउरी एक कर्मठ संगठन कर्ता थे।
उनके निधन का समाचार सुनकर सीटू नेता काली सेन गुप्ता, ठेका मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, महासचिव गौतम प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य सुबल दास, गोपाल राय, रामलाल महतो, प्रमोद सिन्हा, राम लायक राम, माकपा के नेतागण उनके आवास पहुंचे तथा उनके शोकाकुल परिवार में उनकी पत्नी सुला देवी, पुत्र प्रसांत कुमार बाउरी, प्रताप कुमार एवं पुत्री रेणुका कुमारी को सांत्वना दिया।
आज प्रातः दस बजे सीमाटांड़ बस्ती से उनका शव यात्रा निकली, उनके शव को लाल झंडा से ओढ़ाया गया था और लाल सलाम के नारे के साथ दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, और ग्रामीण शामिल थे।