कला भवन के रेनोवेशन, मल्टी जिम में उपकरण लगाने, रख-रखाव करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कलाभवन स्थित इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम, ओपन थिएटर, कार्यालय कक्ष समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया। कलाभवन की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पूरे कला भवन के रिनोवेशन हेतु एस्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कला भवन परिसर में जल जमाव की शिकायत को लेकर भी कार्यपालक अभियंता को समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पुण्यतिथि पर याद किए गए वीर शहीद किशन दुबे

वहीं मल्टी जिम हेतु आए उपकरण को जल्द लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने कला भवन को कार्यक्रम हेतु बुकिंग की जानकारी, आय-व्यय, ऑडिट साफ-सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल चंदन कुमार, केयर टेकर मौजूद रहें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version