• बीआईटी सिंदरी में आयोजित Hackathon 2025 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने तकनीकी चुनौतियों का समाधान ढूंढते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी में आयोजित Hackathon 2025 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI/ML), ब्लॉकचेन, और वेब तथा एंड्रॉइड डेवलपमेंट से संबंधित परियोजनाओं पर काम करते हुए अपने रचनात्मक विचारों और तकनीकी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस 36 घंटे के कोडिंग मैराथन का उद्देश्य छात्रों को चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का विषय ‘Hack the Future’ था, जिसमें प्रतिभागियों ने नए तकनीकी समाधान खोजने की दिशा में काम किया. बीआईटी सिंदरी के निदेशक, डॉ. पंकज राय ने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को नई तकनीकी दिशा मिलती है, और वे नवाचार के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी विकास और समस्याओं को हल करने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ में नेचुरल जल प्लांट का उद्घाटन

Hackathon में प्रतिभागियों ने नवीनतम तकनीकी चुनौतियों का सामना किया

कार्यक्रम में सीडीसी के अध्यक्ष, घनश्याम सर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उद्योगों के साथ साझेदारी के माध्यम से छात्रों के कौशल विकास पर जोर दिया. उनके अनुसार, उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग से युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होते हैं. इस आयोजन का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. एस. सी. दत्ता ने किया, जिन्होंने इस हैकथॉन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आयोजन के सह-संयोजक और सूचना तकनीकी विभाग के सहायक प्रोफेसर, प्रो. मोहम्मद अकरम खान ने प्रतिभागियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बुद्ध पूर्णिमा का धूमधाम से हुआ आयोजन, भक्तों ने भगवान बुद्ध के जीवन पर किया चिंतन

विशेषज्ञों की टीम ने प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया

निर्णायक दल में शामिल विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का गहन मूल्यांकन किया. श्री संतोष घोष (डीआईओ, जामताड़ा), श्रीमती सालेहा खान (वरिष्ठ सॉफ्टवेयर विश्लेषक, एक्सेंचर), डॉ. दिनेश प्रभाकर (सहायक प्रोफेसर, एनआईएएमटी, रांची) और प्रो. एस. सी. दत्ता (विभागाध्यक्ष, सीएसई एवं आईटी, बीआईटी सिंदरी) ने इस दौरान परियोजनाओं के तकनीकी पहलुओं, नवाचार और कार्यान्वयन क्षमता पर ध्यान दिया. इस कार्यक्रम की सफलता में प्रायोजकों का भी योगदान रहा, जिनमें BITSA इंटरनेशनल, CCL, MAYA Data Privacy, Devtown, अमूल, TechNix इंडिया, Devfolio, ETHIndia और GeekRoom शामिल थे. इन प्रायोजकों ने आयोजन को समर्थन प्रदान किया और नवाचार को बढ़ावा दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version