फतेह लाइव, रिपोर्टर.
माकपा की पूर्वी झरिया लोकल कमिटी की बैठक में आगामी 15 सितंबर तक लोकल कमिटी के अंतर्गत सभी शाखाओं का त्रैवार्षिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया, बैठक में सभी शाखा सचिव मौजूद थे। बैठक को जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने कहा कि जनता की जनवादी क्रांति को तेज करने के लिए सभी शाखाओं का त्रैवार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मंत्री ने 440 स्कूली बच्चों के बीच किया साईकिल का वितरण
इसके बाद लोकल कमिटी और जिला कमिटी का सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें मजदूर और किसानों का आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता दिलीप चक्रवर्ती ने किया तथा जिला सदस्य सुंदर लाल महतो, लोकल कमिटी सचिव योगेंद्र महतो, जिला सदस्य शिव बालक पासवान व विकास कुमार ठाकुर, दुकालू दास, धर्मराज धारी, कार्तिक ओझा, सी एन घोष, प्रमोद कुमार, जगदीश महतो, रजब अंसारी, अमरजीत पासवान आदि मौजूद थे।