• झारखंड में योगासन के प्रसार को मिलेगा बढ़ावा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

महावीर टावर के समाधान कार्यालय में भारत में योगासन के प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. झारखंड राज्य में डॉ. जयदीप आर्य महासचिव, वर्ल्ड योगासन के निर्देशानुसार एवं योगासन भारत, के रोहित कौशिक सचिव UPYSA के नेतृत्व में एक नई टीम का गठन किया गया है. इस टीम का उद्देश्य झारखंड में योगासन के विकास और प्रसार को बढ़ावा देना है. भारतीय ओलिंपिक संघ के सदस्य और राष्ट्रीय कमिटी के नियमावली के अनुसार, योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को संगठन में पदस्थापित किया गया है. यह पुनः गठित टीम झारखंड में योगासन के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भाजपा ड्रामा कर रही है : सुधीर कुमार पप्पू, पाकिस्तानी नागरिक को बाहर निकालना केंद्र सरकार का विषय

झारखंड में योगासन के प्रचार-प्रसार के लिए नई पहल

झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए अध्यक्षों और सचिवों की उपस्थिति में इस नई टीम का गठन किया गया. इस मौके पर मार्गदर्शक सुधा झा, मार्गदर्शक रामजीवन पांडे, मार्गदर्शन अंशु सरकार, पेट्रॉन बुधराम मुंडा, श्री मनोज तिवारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष छवि विरमानी, चंदू शर्मा सचिव, मलय डे सहसचिव, प्रशांत सिंह कोषाध्यक्ष, और सदस्य दीपक रजक, संतोष शर्मा, धीरज कुमार पांडे, संतोषी साहू और पूजा सिंह को पद सौंपे गए. टीम ने अपनी सामूहिक ऊर्जा और मेहनत से झारखंड योगासन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की उम्मीद जताई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version