• थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी हुआ, कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बलियापुर थाना में नवनिर्मित थाना का उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि हालांकि थाना में संसाधनों की कमी है, लेकिन पुलिस ने अपनी मेहनत से अपराधियों को बढ़ावा नहीं दिया और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान मिलजुलकर किया जा सकता है और भाईचारे को बनाए रखते हुए माहौल को खराब होने से बचाना जरूरी है. डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन पुलिस और जनता के सहयोग से इन समस्याओं का समाधान संभव है.

इसे भी पढ़ें Potka : पालिडीह में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

समारोह के दौरान एसएसपी एचपी जनार्दन ने भी अपने विचार रखे और कहा कि छोटे झगड़ों का निपटारा गांव स्तर पर ही होना चाहिए और बच्चों को अच्छे संस्कार देना बहुत जरूरी है. नए सोच और उमंग के साथ आगे बढ़ने की बात भी उन्होंने की. इस मौके पर सीटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी आशुतोष सत्यम सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में थाना परिसर में पौधरोपण का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इस मौके पर प्रमुख स्थानीय व्यक्ति जैसे प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, भाजपा नेत्री तारा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version