फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बागवानी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में व़ृहद पैमाने पर 1500 एकड़ क्षेत्र में जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में बागवानी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बिरसा हरित ग्राम योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकाक्षी योजना है, जिसमें बीपीएल ग्राम वासियों को उनके रैयती जमीन, गैर मजरूआ जमीन (वृक्ष पट्टा के माध्यम से) एवं सडक किनारे रैखिक वृक्षारोपण कर उनकी आजीविका को सुदृढ किया जाना है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने समिति सदस्यों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर योजना में प्रगति की जानकारी लें। पिछले वर्ष जिले के लाभुकों ने बागवानी योजना में बेहतर कार्य किया था जिसकी सराहना राज्य स्तर पर भी हुई। इस वर्ष भी योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना है। इस योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य को सफलतापूर्वक करने हेतु सभी हितधारकों जिसमें बीपीओ, एई, जेई, ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा मेट, बागवानी सखी आदि को निर्देशित किया गया। सफलतापूर्वक व ससमय योजना के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न तिथियों में समय सारणी के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिससे बागवानी और वृक्षारोपण का कार्य योजना ससमय व सफलतापूर्वक किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसानों के उत्पाद बाज़ार उपलब्ध कराई जा सके इस दिशा में भी कार्य किए जाने आवश्यकता है।