• अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में अवैध खनिज कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनिज गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें. उन्होंने यह भी कहा कि नियमित जांच अभियान के अलावा सप्ताह में कम से कम एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि अवैध खनिज कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर में हाइवा की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ अभियान में बढ़ेगा पुलिस और प्रशासन का सहयोग

बैठक के दौरान घाटशिला और धालभूमगढ़ अंचल में चेकनाके संचालन पर भी चर्चा हुई. अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इन चेकनाकों को प्रभावी रूप से संचालित रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके अलावा अंचल अधिकारियों को चेकनाकों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया ताकि वहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version