- डीसी रामनिवास यादव ने समस्याएं सुनीं, कई मामलों का मौके पर हुआ निष्पादन
- डीसी ने कहा – हर शिकायत का होगा त्वरित समाधान, आमजन को मिलेगा न्याय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में आज समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों फरियादियों ने डीसी के समक्ष व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने गंभीरता से सभी आवेदनों को सुना और समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. कई शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, राशन, भू-अर्जन और पेयजल से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की नि:शुल्क कांवर यात्रा के पोस्टर का रंकणी मंदिर में हुआ विमोचन
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का मूल उद्देश्य आमजनों की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करना और उन्हें त्वरित राहत देना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार के अतिरिक्त भी कोई भी नागरिक कार्यालय में आकर अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दे सकता है, जिसे संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े.