फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में हिन्दी दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में एक दिवसीय हिन्दी शिक्षक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ‘आधुनिक शिक्षक और रुचिकर हिन्दी शिक्षण’ तथा ‘हिन्दी शिक्षण का औचित्य विषय पर सत्र विशेषज्ञ पुष्पांजली मिश्रा एवं डाॅ० मनीला कुमारी ने सरल तरीके से समझाते हुए अपना संबोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दोनों सत्रों में समन्वयक की भूमिका में साहित्य समिति के क्रमश: सुरेश चन्द्र झा तथा वसंत जमशेदपुरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने की। मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में टाटा मोटर्स के पूर्व उप महाप्रबंधक चन्देश्वर खाँ एवं विशिष्ट अतिथि आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक शत्रुघ्न सिंह, संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान की ओर से दी जाने वाली ‘श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान’ इस वर्ष सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक सह विजिटिंग हिन्दी प्रोफेसर (एक्स.आइ .टी.इ. गम्हरिया) डॉ० अरुण सज्जन को दिया गया। इसके अन्तर्गत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र तथा ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात डॉ.अरुण सज्जन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तुलसी भवन प्रबंधन ने जो मुझे इस सम्मान के लिए चयन किया है, मैं सह्रदयता से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही सज्जन जी ने इस सम्मान को पितृपक्ष का स्मरण करते हुए अपने प्रथम शिक्षक सह पिता स्वर्गीय रामवृक्ष महाराज को समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद उपासना सिन्हा के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत वक्तव्य संस्थान के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता ने दिया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विद्यालयों से पधारे 86 शिक्षक – शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’, सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, अरुणा भूषण शास्त्री, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, शकुन्तला शर्मा, सुरज सिंह ‘राजपुत’, पूनम महानंद, लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’, डाॅ० अनिता निधि, रीना गुप्ता, वीणा कुमारी नंदिनी, उषा झा, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल, नीलाम्बर चौधरी, नवीन कुमार अग्रवाल, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, हरभजन सिंह ‘रहबर’, विश्वनारायण शिल्पी, चंदा कुमारी , भंजदेव देवेन्द्र व्यथित सहित अन्य उपस्थित रहे।