- सीसीटीवी और बॉडी वार्न कैमरा के जरिए होगी ट्रैफिक चेकिंग, विवादों को रोकने के लिए नए नियम जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने सभी ट्रैफिक थाना के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी पुलिसकर्मी ट्रैफिक चेकिंग केवल उन्हीं स्थानों पर करेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ताकि चेकिंग का पूरा रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में हो सके. यदि किसी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, तो वहां चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा पहनना अनिवार्य होगा. बिना बॉडी वार्न कैमरा के जांच करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शिव महावीर मंदिर में महिलाओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन
टेंपो चालकों के लिए नई गाइडलाइन और चेकिंग प्वाइंट में बदलाव
इसके अलावा, ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर के चार स्थानों से चेकिंग प्वाइंट हटा दिए गए हैं, जिनमें मानगो ब्रिज, मानगो दुर्गा मंदिर, जुगसलाई बाटा चौक, परसुडीह थाना और साकची थाना शामिल हैं. साथ ही, साकची गोलचक्कर के पास बेतरतीब तरीके से लगने वाले टेंपो को लेकर बुधवार को टेंपो एसोसिएशन के साथ बैठक होगी, जिसमें टेंपो पार्किंग, ड्रेस कोड और अन्य नियमों पर चर्चा की जाएगी. आदेश का उल्लंघन करने वाले टेंपो चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस नए निर्देश से ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होने वाले विवादों को रोका जा सकेगा और पारदर्शिता बनी रहेगी.