फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को बाराद्वारी एनक्लेव सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा सामूहिक 15 कन्याओं का कन्या पूजन एवं भैरव बाबा पूजन का आयोजन कमिटी के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान कमिटी के तरफ से एक पंडाल का निर्माण कर सभी कन्याओं को सामूहिक रूप से कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन के उपरांत सुरुचि भोज सभी सदस्यों के द्वारा अपने-अपने घरों से एक-एक भोजन की सामग्री एवं कन्याओं को मां दुर्गा के रूप में सजाया गया तथा भोजन के उपरांत दान स्वरूप सभी कन्याओं को ₹51 भोजन दक्षिणा के रूप में दिया गया.
मां दुर्गा का रूप
में आयु, आयुषी, देवासी, अनुष्का, हर्षिता, गिती, अक्षिता, मिस्टू, नन्ही, खुशी, राजअन्ना, आयुषी, कनिका, दिव्यांशी, मीणा इत्यादि एवं भैरव बाबा के रूप अभय, देवांश शामिल हुए. आयोजन करने में मुख्य रूप से प्रियंका सिंह, अर्चना कुमारी, मौसमी साहू, सुचिता भुइया, अन्जु तीवारी, नितु सिह, रिता श्रीवास्तव, ज्योती प्रभा, अमृता कुमारी, तुलसी, कंचन लता, किरण सिह, अनीता देवी, वंदना वरुवा, जयन्ती मडल, शुभद्रा, सुशीला, अल्पना चटर्जी, रीमा कुमारी के साथ गंगोत्री कॉम्पलेक्स के निवासियों ने सहयोग किया.