फतेह लाइव रिपोर्टर
सीबीएसई बोर्ड ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कई स्कूलों में कई अनियमितताएं और खामियां पाई गई जो की सीबीएसई बोर्ड के प्रावधानों के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे. निरीक्षण के बाद(CBSE) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 20 स्कूलों पर गाज गिराते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है। सीबीएसई की कार्यवाही से स्कूलों में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि सीबीएसई (CBSE) की टीम ने इन स्कूलों में सरप्राइज इंस्पेक्शन किया था। इन स्कूलों पर आयोग्य उम्मीदवारों और डमी छात्रों को पेश करने एवं रिकॉर्ड में अनियमितता बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा, “देश भर के सीबीएसई स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के अनुसार यह जांचने के लिए कि स्कूल संबद्धता और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं। यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे। गहन जांच के बाद, 20 स्कूलों की मान्यता रद्द करने और 3 स्कूलों को डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।”
देखें
https://x.com/ANI/status/1771170090198647004?s=20
Educational breaking:CBSE बोर्ड का कई स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने के कारण 20 स्कूलों की मान्यता रद्द, मचा हड़कंप
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.