सुतारा आर्ट स्टूडियो में वर्कशॉप का उद्घाटन, 24 मार्च तक चलेगी वर्कशॉप
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सुतारा आर्ट स्टूडियो के तत्वावधान में सप्ताह भर चलने वाले वर्कशॉप का शुभारंभ बुधवार को किया गया. जाने माने अंतरराष्ट्रीय प्रिंट मेकर आर्टिस्ट अजीत दुबे ने इसका उद्घाटन किया.
इस अवसर पर युगांतर भारती के सीईओ आशीष शीतल मुंडा, प्रख्यात कलाकार रामानुज शेखर, सीनियर आर्टिस्ट डॉ विनोद रंजन, सुतारा की संचालिका हेमलता दत्ता आदि उपस्थित थे.
वर्कशॉप में 50 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह वर्कशॉप 24 मार्च तक चलेगा. अपने संबोधन में अजित दुबे ने ग्राफिक्स के भविष्य पर प्रकाश डाला और कहा कि इसमें सफल होने के लिए अनुभव और धैर्य दोनों की जरूरत पड़ेगी. आर्ट में ग्राफिक्स बहुत लोकप्रिय नहीं है, लेकिन अच्छे काम की चर्चा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी होती है.
डॉ. विनोद रंजन ने कहा कि कला क्षेत्र में ग्राफिक्स का भविष्य उज्ज्वल है.
आशीष शीतल मुंडा ने कहा कि युगांतर भारती कलाकारों को सदैव से एक बड़ा मंच देता रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा.
आभार ज्ञापन सुतारा की संचालिका हेमलता दत्त ने किया. इस मौके पर मोना गुप्ता, अर्चना जैन, जयश्री सिंह देव, स्नेहा मंडल, गुरुदेव प्रसाद आदि उपस्थित रहे.
नवोदित कलाकारों को मौका :
संचालिका हेमलता ने बताया कि नवोदित कलाकारों को अपने कौशल को निखारने एवं ललित कलाओं के शिक्षार्थियों को ग्राफिक्स एवं प्रिंट मेकिंग की तकनीक सीखने के लिए अवसर देने के उद्देश्य से इस वर्कशाप और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
20 से 24 मार्च तक आम लोग भी आ सकते हैं। इस प्रदर्शनी में और इस नायाब कला विधा को जान-समझ सकते हैं. हेमलता ने बताया कि वर्कशाप में हिस्सा लेने वाले कलाकार नई तकनीक का अभ्यास करेंगे और इन कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि मोना गुप्ता और अर्चना जैन जैसी स्थापित कलाकारों के साथ मिलकर इस महति कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य इस विशिष्ट कला विधा के प्रति आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना और कलाकारों को काम करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है.