एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन रत हैं. इसी बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में किस आज महापंचायत करने वाले हैं. जिसमें देश भर के तकरीबन 450 किसान संगठनों के लोगों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है खासकर पंजाब के 37 संगठनों की इसमें शामिल होने के बाद बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों को दिल्ली पुलिस ने महापंचायत के अनुमति तो दी है लेकिन शर्तों के साथ अनुमति दी है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में किसानों के महापंचायत को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है और ट्रैफिक जाम की बात कही है.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि शाम 4:00 बजे तक रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सड़क बंद की गई है लोगों को दिल्ली बहादुर साह जफर रोड, नेताजी सुभाष नगर रोड जे एन मार्ग अफसर रोड में ट्रैफिक जाम होने की बात कही है. महापंचायत को लेकर किसान दिल्ली पहुंचने लगे हैं. बस और निजी वाहनों से किस दिल्ली पहुंच रहे हैं.
इन शर्तों के साथ महापंचायत की अनुमति
इधर दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों कुछ शर्तों के साथ अनुमति देते हुए कहा है कि ट्रैक्टर और ट्राली नहीं लेकर जाना है. हथियार नहीं ले जाना है प्रदर्शन और रैली की इजाजत नहीं है.