फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गुरु ग्रन्थ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े को समर्पित करते हुए गुरु सिंह सभा मानगो द्वारा गुरुद्वारा परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच और रक्त दान शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। शनिवार को मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि स्त्री सत्संग सभा और प्रबंधक कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गुरु ग्रन्थ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े पर पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच एवं एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
इसके आलावा सरकारी योजना का लाभ लेने लिए मइयां योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य सेवाओं के लिए भी शिविर लगाए जायेंगे। धार्मिक समागम के तहत, अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक स्त्री सत्संत सभा की बीबीयों द्वारा गुरबाणी कीर्तन होगा जबकि साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी कथा वाचन करेंगे। हजूरी रागी गुरप्रीत सिंह मूधल अमृतसरवाले अंत में सबद-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा।