फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह सरजमदा डुमकागोड़ा के चर्चित खिलाड़ी अनमोल देवगम का सुबह निधन हो गया। सुबह को अचानक सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई, तो परिवार वाले उन्हें एमजीएम ले गए और अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़े : Giridih : नगर निकायों में 20 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त, सरकार ने मानी सभी मांगे, फेडरेशन ने जताया आभार
अनमोल जमशेदपुर फुटबॉल लीग में झारखंड स्पॉटिंग क्लब, अरुणा समिति, यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी में खेल चुके था और उसकी पहचान एक अच्छे गोल कीपर के रूप में होती थी। गुरुवार दोपहर 12 बजे उसके निवास स्थान सरजमदा डुमकागोडा में आदिवासी रीति रिवाज से मिट्टी देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अनमोल के निधन खेल जगत में शोक की लहर हैं तथा इनके अंतिम संस्कार में ग्रामीणों के अलावा अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे।