फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए और लोगों को बधाई व शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा राष्ट्र हिंदुस्तान की इज्जत व गरिमा हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता रखती है. जिस मिट्टी में पूरे विश्व के लोगों को गले लगाने की शक्ति और ताकत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश और सनातन धर्म ने कभी किसी के उपर अत्याचार नहीं किया, बल्कि हमेशा अपने सद्भाव व भाईचारे व्यवहार के कारण दूसरे लोगों ने हमारे ऊपर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंगल पांडे जैसे साहसी, त्यागी व बलिदानी हमारे दिल की धड़कन – काले
आज हमारा देश जाग चुका है और आज के युवा राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने का सपना जो हमारे ऋषि मुनियों व गुरुओं ने देखा था उसे पूरा करने का संकल्प लेते हुए आज पूरे उत्साह से इस भव्य आयोजन में शामिल हुए. काले ने कहा कि नववर्ष हमारी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत है जिसे संजोए एवं बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है.