- रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की उत्कृष्ट सेवा और साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 201 जवानों को उनके असाधारण सेवा और साहसिक कार्यों के लिए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन जवानों को दिया गया है जिन्होंने रेलवे परिसरों में अपराधों की रोकथाम, यात्री सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में असाधारण प्रदर्शन किया. राँची रेल मण्डल के चार अफसरों और जवानों का नाम इस सूची में शामिल है. इन पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अशोक कुमार सिंह (सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ राँची), लाल बहादुर (निरीक्षक, अपराध शाखा, राँची), शक्ति सिंह (सहायक उपनिरीक्षक, राँची) और कल्पना कुमारी (महिला प्रधान आरक्षी, लोहरदगा) का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : युद्धविराम ही युद्ध की परिणति होती है – विधायक सरयू राय
इन पुरस्कारों का उद्देश्य RPF के जवानों की मेहनत और समर्पण को मान्यता देना है, जो भारतीय रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने इन जवानों की बहादुरी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. यह पुरस्कार समारोह भारतीय रेलवे की सुरक्षा में RPF के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करता है और अन्य जवानों को प्रेरित करता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाएं. इन जवानों की बहादुरी और समर्पण भारतीय रेलवे की सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे और यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे.