फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत झार गोविंदपुर में बीते 19 मई को हुए जमीन कारोबारी लालू प्रधान हत्याकांड के पांच दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. आरोपियों की पहचान होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन समेत ग्रामीणों में आक्रोश है. इधर घटना के पांचवें दिन झार गोविंदपुर के ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ गम्हरिया थाना पहुंचे. फौरन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : सरयू राय पर लगे आरोप को डीएसपी ने जांच में सही पाया

19 मई को घटी थी घटना

ग्रामीणों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है. झार गोविंदपुर के बलराम प्रधान ने बताया कि बीते 19 तारीख की रात को उनके गांव में लालू प्रधान की हत्या कर दी गयी. हत्या के अगले दिन एफआईआर दर्ज हुआ. अभी तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीणों के साथ लालू के परिजनों के साथ उसकी बूढी मां भी मौजूद थीं. हालांकि उनकी मुलाकात थाना प्रभारी से नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : मानगो में फल विक्रेता को लूटा

शशि प्रधान और अरविंद प्रधान हैं आरोपी

घटना के संबंध में मृतक के भाई वृंदावन प्रधान ने बताया कि उसने अपनी आंखों से आरोपियों को हत्या करते हुए देखा था. हत्या का आरोप शशि प्रधान और अरविंद प्रधान पर लगाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version