फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मार्टिन कंपनी के पीछे शौच करने गए दो व्यक्तियों को कंपनी के गार्ड द्वारा चलाई गई गोली लगने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय बस्ती वासियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लेकर एमजीएम पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी 12 वर्षीय एक बच्चे के सामने उसके पिता को गोली मार देने का मामला बताया जा रहा है. बच्चे का कहना है कि उनके बस्ती में शौचालय नहीं है. इसलिए सभी उषा मार्टिन कंपनी के पीछे रेलवे लाइन में ही शौच करने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बिरसानगर गुरुद्वारा हॉल का विस्तार करने के लिए छत ढलाई का कार्य शुरू

घटना को लेकर जांच में जुटी पुलिस

दोपहर को लगभग 2 बजे गोविंद कालिंदी और एक अन्य ने जिसे बताया जा रहा है कि वह कंपनी का ही कर्मी है दोनों शौच करने गए थे, जबकि गोविंदा का पुत्र दूर खड़ा था. इसी बीच कंपनी के गार्ड के द्वारा गोली चला दी गई जो दोनों को जा लगी. इसके बाद बच्चे ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी. वहां से बस्तीवासी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यह नहीं पता चल पाया है कि अगर प्रत्येक दिन जब बस्ती वासी शौचालय करने रेलवे लाइन की ओर जाते हैं तो आज गार्ड ने गोली क्यों चलाई. इसे लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version