फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड के काड़ाडूबा पंचायत के गंधानिया बाजार में वोटर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए क्विज प्रतियोगिता आयोजित गया. साथ ही चुनाव से संबंधित पहेली – प्रश्न किया गया, जैसे:- जमशेदपुर में मतदान करने की तिथि क्या है? मतदाता की न्यूनतम आयु क्या है? बिना वोटर कार्ड के मतदान कर सकते है या नहीं? इत्यादि. सही जवाब देने वाले को पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी देकर 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
गंधनिया बाजार में स्काई लैंप जलाकर आसमान की ओर उड़ाया गया, उपस्थित भीड़ के बीच मै भारत हूँ…. गीत बजाकर भी लोगों को वोट के लिए प्रेरित किया गया. इसी क्रम में काड़ाडूबा पंचायत अंतर्गत केंदुपोसी गांव के सबर बस्ती में भी वोटर चौपाल लगाया गया. मौके पर 25 मई को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, तथा उपस्थित सबर बस्ती के सभी लोगों ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाकर तथा कैंडल जलाकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. युवा-बुजुर्ग सभी ने मतदाता शपथ लिया और मतदान में भाग लेने को लेकर आश्वस्त किया.