फतेह लाइव रिपोर्टर घाटशिला
भाजपा नेत्री सह मंत्री गीता मुर्मू ने गुरुवार कोकपाड़ा के सभी गांव का दौरा किया सभी ग्रामवासी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार ने ग्रामीण को आबुआ आवास देने का घोसणा किया परंतु आज तक किसी भी ग्रामीणों को आवास न कोई सरकारी योजना का लाभ मिला सिर्फ दूरदर्शन और अखबार में ही छप कर रह गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एफएलसी कार्य का लिया जायजा, ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
उसी क्रम में दुधियापाड़ा गांव में करीबन 25 घर हैं उस गांव में सिर्फ एक ही चापाकल है उसी से सभी बस्ती पानी लाते हैं वह भी बहुत दिनों से खराब है यंहा के प्रतिनिधि या जल संसाधन बिभाग के कोई पदाधिकारी न बनवा रहे है न सुध ले रहे हैं।गीता मुर्मू नें ग्रामवासीयों को अस्वासन देते हुए कहा की इस संबंध में जल्द से जल्द संबंधीत पदाधिकारी से मिलकर बनवाने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष बिमला कालीन्दी,हरीपदो कालीन्दी,रुपा कालीन्दी,निर्मला कालीन्दी,अमल कालीन्दी,तपन कालीन्दी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.