फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























भाजपा ज़िला कार्यालय में घाटशीला विधानसभा प्रभारी अभय सिंह का आगमन हुआ। भाजपा अपने 23 अगस्त को होने वाली युवा आक्रोश रैली को लेकर फुल मूड में देखी जा रही है । घाटशीला विधानसभा के विभिन्न मंडलों में इसके नियमित बैठक हुई। घाटशीला मण्डल में मण्डल अध्यक्ष कौशिक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भाजपा कार्यालय में किया गया । अभय सिंह ने कहा – अब समय आ गया है कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकना है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों जोरों पर
युवाओं को हर तरह से धोखा में रखने वाली यह हेमंत सोरेन की सरकार को अब युवा ही जवाब देंगे । कभी युवाओ को बेरोज़गारी भत्ता के नाम पर तो कभी नौकरी के नाम पर यह सरकार ने उन्हें 5 साल ठगा है । युवाओ से फॉर्म भरवा कर पेपर लीक करवाने में सरकार भी भागीदार है । अभय सिंह ने हर कार्यकर्ता से आग्रह किया कि आप सब मिलकर लोगो से अनुरोध करे कि राँची चल जानता का आक्रोश इस भ्रष्टाचारी सरकार को दिखाए ।
लक्ष्मण टुडू ने कहा – पूरे घाटशीला विधानसभा की जानता के साथ साथ झारखंड का हर श्रेणी का लोग के साथ यह सरकार ने छल किया है। वैसे तो झारखंड की जानता बहुत ही शांत है लेकिन अब पानी सर के ऊपर से निकल चुका है। अब लोगो के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं छोड़ा। लखन मार्डी ने कहा – जब जब युवा बोला है राजसिंहासन डोला है। युवाओ को छल कर जिस तरह यह सरकार अपने आप को होशियार समझ रही है यह इनकी आख़िरी भूल है क्यूकी अब युवा रोड पर आयेंगे और इस सरकार को इसकी जगह दिखा दिया जाएगा ।
मौक़े पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष हेमंत नारायण देव , ज़िला पार्षद देवयानी मुरमू , पूर्व ज़िला पार्षद गीता मुरमू , पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , ज़िला मंत्री राहुल पांडेय , गौड़ चंद्र पात्र , पूर्व ज़िला मंत्री संजय तिवारी ,मण्डल महामंत्री राजेश शर्मा , उपाध्यक्ष सुखेन दास , मंत्री सिद्धार्थ राई, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मण्डल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शंकर कालिन्दी , अजय चक्रवर्ती , स्वागतों घोष , हरप्रीत सिंह , आदित्य सोनी , विजय नमाता , सुभम् सोनी ,/साहिल आनंद , सुरेंद्र नाथ , देवांश कुमार , आलोक डे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे