बैठक कर बनी रणनीति, दूसरे जिलों के विद्यार्थियों से भी आंदोलन में शामिल होने का आग्रह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति की ओर से घाटशिला कॉलेज में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। ज्ञात है कि राज्यपाल के आदेश के बाद झारखंड राज्य के अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट 12वीं कक्षा के स्थानांतरण और 11वीं कक्षा के नामांकन पर रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर पूरे राज्य भर के छात्रों में आक्रोश है लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 15 जुलाई को राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन की घोषणा की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि
इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति’ के इस मंच से इस आंदोलन को और तेज करते हुए अपनी मांग को हासिल करने के लिए हम लोग राज्य के उन तमाम प्रभावित जिलों के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को आह्वान करते हैं कि आगामी 15 जुलाई राज्य स्तरीय प्रदर्शन में रांची, राजभवन के घेराव में सभी सम्मिलित हो, और आंदोलन को मजबूत करें। बैठक मेंसुबोध कुमार माहली,रीमा मुंडा,दुलाल हेम्ब्रम, विकास हेम्ब्रम ,सुजीत जाना, शुभम कुमार झा, रोहित भगत, रघुनाथ मुरमू, एम.डी. राहील, ग्लोरी मुर्मू, सुजीत सोरेन, शुभम बारिक, मनीष दास, स्वीटी महतो, बादल सोरेन कविता पाल अनामिका महतो युवराज महतो सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।