उद्घाटन पूर्व अगर वार्ता नहीं तो रोकेंगे सांद्र अयस्क का यातायात : यूनियन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.


झारखंड खान मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माझी के नेतृत्व में गुरुवार को आईसीसी के इकाई प्रमुख को एक ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व आईसीसी के जनरल ऑफिस गेट के सामने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस ज्ञापन में आईसीसी कंपनी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि उनकी मांगों को अविलंब सुरदा खदान के उद्घाटन के पहले औद्योगिक शांति के वातावरण में एक वार्ता रखा जाए।
अगर ऐसा नहीं होता है तो सुरदा खदान उद्घाटन का विरोध किया जाएगा और खदान के सांद्र अयस्क के यातायात पर रोक लगा दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी आईसीसी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस मांग पत्र के अनुसार प्रबंधन व यूनियन के समझौता के अनुसार सुरदा खदान के उद्घाटन पूर्व सभी मजदूरों को नियुक्ति पत्र देने, खदान में वर्तमान कार्यरत सभी मजदूरों का नियमित रोजगार देने, साथ ही वर्ष 2020 में वांछित सभी मजदूर साथियों का अविलंब रोजगार देने, टेक्निकल ग्रेड में कार्यरत सभी मजदूरों को हाई स्किल रेट और सभी मजदूरों को स्किल रेट देने के साथ-साथ मृत मजदूरों के नॉमिनी को नियमित रोजगार देने के साथ-साथ सारी सुविधाएं नियमानुसार दिए जाने की मांग की गई है।
उनके अनुसार इस वार्ता में इसे विस्तार से रखा जाएगा। पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय खान मंत्री भारत सरकार, सांसद जमशेदपुर लोकसभा, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, सहायक श्रम आयुक्त चाईबासा और थाना प्रभारी मुसाबनी को भी प्रेषित की गई है। इस संबंध में खान मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मांझी ने बताया कि उनकी सभी मांगे जायज हैं, जिनका निपटारा अगर वार्ता के माध्यम से नहीं होता है तो मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।