फतेह लाइव रिपोर्टर घाटशिला


घाटशिला मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के तत्वावधान में मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज की डायरेक्टर डॉ नूतन रानी एवं प्रिंसिपल डॉक्टर शालिनी की अध्यक्षता मे कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ आत्महत्या निवारण सप्ताह के तहत् एक संगोष्ठी किया गया।
जिसमे आत्महत्या से रोकथाम संबंधित बातों के बारे में सभी को बताया गया।
यह भी पढ़े : Potka : तमिलनाडु के मदुरई में 7 मजदूरों बने बंधक ,मुखिया देवी ने वतन लाने की पहल की
साथ ही मन में कभी भी नकारात्मक विचारों को नहीं आने देने,स्वस्थ जीवनचर्या को अपनाने ,जीवन को तनाव मुक्त रखने ,हमेशा सकारात्मक विचार रखने,जीवन में आने वाले प्रॉब्लम के बारे में दोस्तों तथा सगे – संबंधियों से बात करने ,हमेशा खुश रहने,हर दिन अपने पसंदीदा कार्य के लिए कुछ समय निकालने, मौत को “ना “कहे जिंदगी को “हैं”कहने ,मानसिक समस्या होने पर नहीं छिपाने,परेशानी सुने और सुनाएं मदद के लिए हाथ बढ़ाने,मानसिक समस्याओं का इलाज संभव है, इसलिए ऐसी समस्या होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और जिंदगी में खुशियों का स्वागत करना पर विस्तार से चर्चा की गई.
सभी बातों को कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को समझाया गया ताकि जीवन में कभी भी उनके मन में आत्महत्या जैसे गलत विचार उत्पन्न ना हो। साथ ही सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपनी सगे -संबंधियों, दोस्तों, परिवार वालों तथा परिचय वालों को भी इन सभी बातों के बारे में बताएं। ताकि आत्महत्या जैसी घटनाएं कम हो।