फतेह लाइव, रिपोर्टर.


विधानसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई. पहले दिन घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से समाचार लिखे जाने तक तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें घाटशिला के पूर्व विधायक व वर्तमान में झारखंड पीपुल्स पार्टी की ओर से सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की ओर से रामदास मुर्मू और भारत आदिवासी पार्टी से इंद्रजीत मुर्मू ने नामांकन फार्म खरीदा.
इस मौके पर उनके प्रस्तावक व समर्थक भी मौजूद रहे. अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में घाटशिला विधानसभा और बहरागोड़ा विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म मिल रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एसडीओ कार्यालय के बाहर ब्रांच रोड को बांस से घेर दिया गया है, जिसके कारण हाईवे पर किताडी से आने वाले लोग इस शाखा सड़क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.