फतेह लाइव रिपोर्ट


पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनि डॉक्टर मौमिता की बलात्कार व हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में घाटशिला में भी लगातार महिला संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर से घाटशिला तक महिलाओं ने एक विरोध मार्च निकाला जिसमें मुख्य रूप से जयंती सेन महिला नेत्री गीता मुर्मू डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन माला दे सुमित्रा सरकार के साथ-साथ काफी संख्या में विभिन्न संगठनों से महिलाएं शामिल हुई.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को मिश्रा बागान मेन रोड में गिरा 40 फीट लोहे का पोल, बड़ा हादसा टला
मारवाड़ी महिला समिति की ओर से अनीता अग्रवाल भी अपने टीम के साथ इस रैली में शामिल रहे शामिल रहे इस विरोध मार्च में महिलाएं अपने हाथों में तख्तियां टांगे हुई थी इसमें जमशेदपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी साधु चरण पाल श्रीमती शिल्पी सरकार भी शामिल थे इस संबंध में महिला नेत्री गीता मुर्मू ने बताया कि इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल सरकार अभी गंभीर नहीं है.
सरकार को अस्पतालों की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए महिला डॉक्टर के साथ घटित घटना ने महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके लिए राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी कड़े कानून बनाने की जरूरत है जैसे ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके.