फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा जिला मंत्री गीता मुर्मू ने रविवार को बिजया दशमी के दिन जादुगोड़ा मंडल के उत्तरी इचडा निवासी रेखा गोप के घर पहुंच कर उसे आर्थिक सहायता प्रदान किया. बता दें कि रेखा का जर्जर आवास होने के कारण गिर गया था. उसकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. मामले की सूचना गीता मुर्मू को मिली तो वह विजयदशमी होने के बावजूद उनके घर पहुंची और तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया.
साथी उन्होंने कहा कि वह मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह करेंगी, कि उन्हें अबुआ आवास उपलब्ध हो. इस संबंध में रेखा ने बताया की जर्जर आवास होने के कारण एक दिन अचानक ही उनका घर गिर गया. यह संयोग है कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं थे, जिसके कारण किसी को शारीरिक हानि नहीं हुई, लेकिन गीता मुर्मू की आर्थिक सहायता से और आश्वासन से राहत मिली है.
इस मौके पर रूपाली सवैया, मंडल महा मंत्री मनोज सिंह, अर्चना सिंह, और गांव के लोग मौजुद थे।