• सांसद विद्युत वरण महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जताई देशभक्ति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला के गोपालपुर रेलवे फाटक से राज स्टेट मैदान तक भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव रतन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. शाम लगभग 5 बजे देशभक्ति गीतों के बीच हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने भारत माता की जय-जयकार के नारे लगाए. कई प्रतिभागियों ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित तख्तिया भी लेकर भारतीय सैनिकों के प्रति समर्थन जताया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : हत्या के आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, पिता को मिला न्याय

कार्यक्रम में जिला महामंत्री हराधन सिंह, जिला उपाध्यक्ष हेमंत नारायण देव, जिला मंत्री राहुल पांडे सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने मिलकर भारतीय सेना के अदम्य साहस और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सलाम किया. तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों ने देशभक्ति का संदेश फैलाया और सैनिकों के सम्मान में एकजुटता का परिचय दिया. यह आयोजन स्थानीय लोगों में patriotism की भावना को और प्रगाढ़ करने वाला साबित हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version