ताइवान से आए प्रोफ़ेसर प्रसन्न कुमार साहु बने कीनोट स्पीकर






































फतेह लाइव रिपोर्टर
बी० ए० अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में 14 अगस्त 2024 को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुरुआत हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के डायरेक्टर प्रो० गौतम सूत्रधर उपस्थित थे। प्रोग्राम के प्रथम दिन के पहले सेशन के स्पीकर, ताइवान के चांग गंग यूनिवर्सिटी के प्रो ० प्रसन्न कुमार साहू उपस्थित थे, उन्होंने बिग डाटा एनालिसिस इन मशीन लर्निंग पे अपना के लेक्चर दिया।। वही प्रो० डा० चंद्रदीप सिंह ने दूसरे सेशन को संबोधित किया.
यह भी पढ़े : Delhi : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ, ਰਾਜੌਰੀ ਗਾਰਡਨ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ
उनका विषय इंटेलिजेंट रिफ्लेक्टिंग सर्फेस था।इस मौके पर कॉलेज के चैयरमैन डा० शिव कुमार सिंह भी उपस्थित थे,उन्होंने समाज के विकास के लिए रिसर्च,और सामाजिक आवश्यकता के अनुरूप रिसर्च करने के लिए सभी को प्रोफेसर को प्रेरित किये। कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या डा० प्रत्यांचा प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम सभी प्रोफेसर को हमेशा नई तकनीक के बारे सीखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो०मनोरमा सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अस० प्रो ०पूजा कुमारी ने किया।