फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































दुर्गापूजा संपन्न होने के बाद रविवार को स्वर्ण रेखा नदी घाट मऊभंडार में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन कर दिया गया। रविवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में एक रामकृष्ण मठ द्वारा देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का सबसे पहले विसर्जन किया गया। इस मौके पर स्वामी नताराजानंद जी महाराज श्याम महाराज, सुशांत महाराज व प्रवीर महाराज उपस्थित थे।
वहीं, रामकृष्ण मठ में महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला आयोजित किया गया। इसके बाद बहुत ही धार्मिक माहौल में एक जुलूस के माध्यम से नदी तक प्रतिमाओं को लाया गया। भक्तों ने सामूहिक रूप से देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस मौके पर अमलान राय अरिंदम मुखर्जी, डॉक्टर डी बर्मन के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वहीं प्रशासन की ओर से एसडीपीओ अजीत कुजूर, न्यायिक दंडाधिकारी अमन कुमार, समाजसेवी कालीराम शर्मा के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.