फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद के गुरुनानक कॉलेज में 7 से 10 मई तक आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच प्रशिक्षण शिविर में गिरिडीह के आकाश स्वर्णकार और नयन भट्टाचार्य ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर से 200 चयनित कोचों ने हिस्सा लिया था. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए ईरान के अंतरराष्ट्रीय कोच अब्बास शेखी आए थे. आकाश और नयन ने इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण किया और राष्ट्रीय कोच बनने का गौरव प्राप्त किया. समापन समारोह में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा और अंतर्राष्ट्रीय कोच अब्बास शेखी ने आकाश और नयन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
संघ ने दी आकाश और नयन को बधाई, ताइक्वांडो कोचिंग का स्तर हुआ ऊंचा
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि यह गिरिडीह के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उनके अनुसार, अब आकाश और नयन द्वारा सीखी गई नई तकनीक से गिरिडीह के अन्य खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा और उनकी प्रदर्शन क्षमता में सुधार होगा. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहबादी, अध्यक्ष समीर कुमार शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार और अन्य सभी सदस्योंने आकाश और नयन को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस उपलब्धि से ताइक्वांडो का स्तर गिरिडीह में और भी ऊंचा होगा.