• “खेलो भारत” के अंतर्गत नगर खेल कुंभ कबड्डी प्रतियोगिता में गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन ने हासिल की जीत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा “खेलो भारत” के तहत नगर खेल कुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गिरिडीह के मुफशिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, महाविद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार, डॉ. एसपी सिंहा, कृष्णा त्रिवेदी और विनीता कुमारी ने किया. इस मौके पर उन्होंने विद्या की देवी मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कबड्डी प्रतियोगिता में सात छात्राओं और आठ छात्रों की टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच में गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के बीच खेला गया, जिसमें गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन विजेता रहे.

इसे भी पढ़ें :  Giridih : तिसरी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का उद्भेदन, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

फाइनल मुकाबले में छात्रा और छात्र दोनों वर्गों में कबड्डी एसोसिएशन गिरिडीह विजेता रहा, जबकि उपविजेता छात्र वर्ग में डुमरी और छात्रा वर्ग में गिरिडीह महाविद्यालय बीएड रही. इस कार्यक्रम में जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने खेलों में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की बात कही, जिससे छात्रों में सामूहिक कार्य, अनुशासन और सहनशीलता की भावना का विकास हो सके. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी और कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version