गिरिडीह के गावां के माल्डा से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां एक पुत्र ने पहले अपने पिता की चाकू से गला रेत कर मार डाला बीच बचाव करने आए अपनी पत्नी और बेटी को भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और तो और जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी चाकू लेकर दौड़ा दिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि माल्डा के लक्ष्मीपुर निवासी 70 वर्षीय बीरबल मियां सुबह उठ पेशाब करने गए थे किसी बीच उसके बेटे आलमगीर आलम ने उसे देखा और गुस्सा करने लगा गुस्से में आकर पिता ने भी यह कह दिया कि मारेंगे लाठी से इस पर बेटा चाकू लेकर आया और पिता की गर्दन पर हमला करने लगा.यह देख आलमगीर की 18 वर्षीय बेटी हेना आलम बचाने आई तो उसने उसकी भी गर्दन पर भी वार कर दिया। इससे वह भी जख्मी हो गई। इसी बीच वहां आलमगीर की पत्नी शैरुन खातून आई और चाकू छीन ली। इससे बौखलाए व्यक्ति ने चाकू से पत्नी के हाथ पर हमला कर दिया। उसके बाद गला रेतकर वृद्ध पिता की हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर गावां थाना से पुलिस जब पहुंची तो आरोपित हाथ में चाकू लेकर पुलिस पर ही दौड़ पड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। कोई भी कुछ बोलता तो वह उसकी ओर चाकू लेकर दौड़ जा रहा था। इसके बाद वह छत पर जाकर चाकू लेकर घूमते रहा।
पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे दबोचा और गिरफ्तार कर थाना ले गई। उस व्यक्ति कमर में भी एक चाकू रखा था। थाना पहुंचने के बाद भी वह पुलिस को धमकी दे रहा था।
थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि मालडा के आलमगीर आलम ने अपने पिता की हत्या चाकू मारकर कर दी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।