- पचम्बा सीएनआई चर्च में मसीही धर्मावलंबियों ने किया प्रार्थना और एक दूसरे को दी बधाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के पचम्बा सीएनआई चर्च में मसीही धर्मावलंबियों ने 19 अप्रैल को ईस्टर सण्डे को बड़े धूमधाम से मनाया. सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गिरजाघर पहुंचे और ईसा मसीह के मरणोपरांत तीसरे दिन जीवित होने की खुशी में प्रार्थना की. ईस्टर के दिन मसीही समुदाय के लोग एक दूसरे को यीशु मसीह के पुनर्जीवित होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित, स्वास्थ्य जांच भी की गई
पचम्बा चर्च में धार्मिक अनुष्ठान और सामूहिक नास्ता
गुड फ्राइडे के दिन मसीह को क्रूस पर चढ़ा दिया गया था, और तीन दिन बाद वह पुनर्जीवित हुए थे. इस खुशी में मसीही समुदाय ईस्टर पर्व को श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाता है. चर्च की आराधना रेव्ह सन्नी दास द्वारा की गई, जिन्होंने बाइबल के माध्यम से श्रद्धालुओं को यीशु मसीह के जीवन और उनके पुनर्जीवित होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यीशु आज भी जीवित हैं और वह फिर आएंगे, हमें उनकी द्वितीय आगमन के लिए तैयार रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : चन्द्रपुरा गांव में 63 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
ईस्टर सण्डे के दिन चर्च आराधना में बाइबल से संदेश
चर्च आराधना के बाद सभी श्रद्धालुओं को सामूहिक नास्ता भी कराया गया, जो मनोज लाल के परिवार द्वारा आयोजित किया गया. इसके अलावा, मसीही समुदाय के लोगों ने सुबह जल्दी कब्रिस्तान में भी प्रार्थना की और अपने परिजनों की कब्रों पर फूल और मोमबत्तियां अर्पित की. इस अवसर पर चर्च में संजीव किडर, जोय केशप, विलियम जेकब, रंजना जेकब, और अन्य सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.